The drug connection has rocked Bollywood in the case of actor Sushant Singh Rajput's death. Narcotics Control Bureau i.e. NCB has sent summons to 7 people including stars like Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Rakul Preet Singh and Shraddha Kapoor in this case. Rakul Preet and Simon Khambata will be questioned today. After this, Deepika Padukone will be questioned on 25 September. While questions will be answered from Sara Ali Khan and Shraddha Kapoor on 26 September.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने इस मामले मेंदीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों समेत 7 लोगों को पूछताछ के लिए समन भेज दिया है. आज रकुल प्रीत और सिमोन खंबाटा से पूछताछ की जाएगी. इसके बाद 25 सितंबर को दीपिका पादुकोण से पूछताछ होगी. जबकि सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से 26 सितंबर को सवाल जवाब किए जाएंगे.
#DrugsConnections #NCB #oneindiahindi